’बटाईदार और भूमिस्वामी के बीच करार की कॉपी तहसीलदार को देना होगी’

   सामान्य तौर से कृषकों और भू-स्वामियों द्वारा अपनी भूमि अन्य व्यक्तियों को धन या फसल का अंश भूमि स्वामी को देकर खेती के लिए  भूमि दे दी जाती है जिसे सामान्य तौर पर बटाई, सिकमी, अन्य स्थानीय नामो से जाना जाता है। तत्संबंध में मध्यप्रदेश भूमि स्वामी एवं बटाईदारो के हित संरक्षण अधिनियम 2016 के अनुरूप भूमि बटाई पर दिए जाने की मान्यता प्रदान की गई है।

   अधिनियम भूमि स्वामी बटाईदार दोनो के हितो का संरक्षण करता है अब कोई भी भूमि स्वामी अपनी भूमि बटाई पर देने या किसी व्यक्ति द्वारा बटाई पर लेने की वैधानिकता तभी मानी जाएगी जब दोनो पक्षो के द्वारा मध्यप्रदेश भूमि स्वामी बटाईदारो के हित संरक्षण अधिनियम 2016 के नियम चार के तहत अनुबंध निष्पादित किया हो और एक प्रति संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार को उपलब्ध कराई हो।
   कोई भी बटाईदार, भूमि बटाई पर लेकर यदि वह फसल क्षति की देय राहत राशि, बीमा राशि और कृषि उपज का उपार्जन हेतु शासन द्वारा तभी स्वीकार माना जाएगा जब भूमि स्वामी और बटाईदार के मध्य उपरोक्त अधिनियम के अंतर्गत अनुबंध निष्पादित हुआ हो और विधिवत अनुबंध के अभाव में उपरोक्त हित लाभ दिया जाना संभव नही होगा। अतः हितवद्व व्यक्ति उपरोक्त अधिनियम के तहत कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे।
 

2 Comments

  1. Betway mobile casino app review - JTM Hub
    Betway is a top online sports 제주도 출장안마 betting platform. The 안산 출장샵 platform provides betting at 세종특별자치 출장샵 multiple 광주 출장샵 sports on a multitude 천안 출장안마 of sporting and lottery events. With an in-play

    ReplyDelete
  2. Playtech Casinos in Arizona 2021 - Dr.MCD
    The best online titanium flat iron casino games 출장안마 at Dr.MCD If you prefer casinosites.one the traditional slot machines, or prefer 1등 사이트 games with progressive jackpots, 출장마사지 then

    ReplyDelete

Post a Comment

Previous Post Next Post